अनोखे शिशु का जन्म, एक ही धड़ से जुड़े हैं दो सिर और तीन हाथ

0
104

Madhya Pradesh (MP) Hindi News: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक महिला ने दो सिर और तीन हाथ वाले अनोखे शिशु को जन्म दिया है. शिशु की बेहतर देखभाल के लिए उसे अब इंदौर के हॉस्पिटल में रेफर किया गया है. बाल चिकित्सा विभाग के डॉक्टर ब्रजेश लाहोटी ने बताया कि पैदा हुए बच्चे के दो सिर, तीन हाथ और दो पैर हैं. ये एक तरह की जटिल बीमारी है. बच्चा अभी अस्पताल में भर्ती है और अभी खतरे से बाहर नहीं है. ऐसी स्थिति में बच्चे ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाते हैं. इस बच्चे का वजन 3 किलो 100 ग्राम है

दो सिरों के बीच है तीसरा हाथ

बता दें कि जावरा निवासी शाहीन ने इस अनोखे शिशु को जन्म दिया जिसके दो सिर और तीन हाथ हैं. इसमें तीसरा हाथ दो चेहरे की बीच पीछे की तरफ है. जन्म के बाद शिशु को रतलाम में एसएनसीयू में कुछ समय के लिए रखा गया और बाद में अच्छे इलाज के लिए इंदौर में एमवाई हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया.

ऐसे केस में मुश्किल से बच पाते हैं शिशु

शिशु के जन्म से पूर्व सोनोग्राफी में ऐसा मालूम हुआ कि महिला गर्भ में दो शिशु है. एनएनसीयू के इंचार्ज डॉक्टर नवेद कुरैशी ने बताया कि शिशु की हालत गंभीर है. ऐसे मामलों में बहुत से शिशु जन्म से पहले ही या फिर 48 घंटों के भीतर मर जाते हैं. हालांकि सर्जरी का एक विकल्प होता है मगर 60-70 मामलों शिशु बच नहीं पाते. उन्होंने बताया कि अभी शिशु को एमवाई हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, वहीं मां अभी रतलाम हॉस्पिटल में ही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here