कपड़े धोने वाली महिला को MLC बनाने जा रही लालू यादव की पार्टी, मुन्नी देवी बोंली- हमारे पास तो मोबाइल भी नहीं
राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार में एक गरीब महिला को विधान परिषद (MLC) का उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया है. महिला का नाम मुन्नी देवी रजक है. वह पटना में कपड़े धोने और कपड़े प्रेस करने का काम करती हैं. मुन्नी रजक को आरजेडी एमएलसी बनाने जा रही है. मुन्नी देवी नालंदा जिले के बख्यियारपुर की रहने वाली हैं