कर्नाटक: मां ने ली चार साल की बच्ची की जान, चार-मंज़िला इमारत से नीचे फेंका, वजह जान रह जाएंगे हैरान

0
550

बेंगलुरु: 

एक मां ने अपनी चार साल की बेटी को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. इस दर्दनाक हादसे में बच्ची की मौत हो गई है. ये घटना चार अगस्त की है. जानकारी के अनुसार चार अगस्त को बेंगलुरु सेंट्रल डिवीजन के एसआर नगर के एक अपार्टमेंट में आरोपी महिला ने अपनी बेटी को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. वहीं चौथी मंजिल से गिरने के कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि लड़की गूंगी और बहरी थी. इस बात से उसकी मां काफी परेशान और उदास रहती थी. आरोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. आरोपी महिला एक नॉन प्रैक्टिसिंग डेंटिस्ट हैं और बच्ची के पति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here