गंगा स्नान के दौरान डूबने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

0
323

पटना: 

बिहार के बाढ़ में गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. परिवार के गंगा स्नान के दौरान यह हादसा हुआ. बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र के उमानाथ घाट पर नहाने के दौरान एक ही परिवार के चार लोग गंगा में डूब गए. इस हादसे को लेकर आसपास के इलाके में कोहराम मच गया.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सभी मृतक नालंदा जिले के बरबीघा के रहने वाले थे. घर में किसी की मृत्यु के बाद वे गंगा स्नान करके शुद्धि करने के लिए आए थे. डूबकर मरने वालों के नाम  मुकेश (48 वर्ष), चंदन (13 वर्ष), सपना (15 वर्ष) और आभा (32 वर्ष) बताए जा रहे हैं. मृतकों में पिता और उसके दो बच्चे हैं. 

बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों की तलाश में जुटी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा किनारे बनी सीढ़ी की बनावट के कारण आए दिन डूबने की घटनाएं होती हैं. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here