चीन में 132 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान गुआंगशी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त, ऐसे हुआ हादसा

0
264

बीजिंग: चीन का एक यात्री विमान दक्षिणी प्रांत गुआंगशी छुआंग स्वायत्त क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि विमान में 132 लोग सवार थे. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के हवाले से लिखा है कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का ‘बोइंग 737’ विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के पहाड़ी इलाके में आग लग गयी. विमान कुनमिंग से गुआनझो जा रहा था.

China Eastern Airline flight MU5735 का क्या हुआ?

  • ‘सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना’ (चीन का नागरिक उड्डययन विभाग) की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के अनुसार, विमान में सवार 132 लोगों में 123 यात्री और चालक दल के 9 सदस्य थे.
  • रिपोर्ट के अनुसार, कितने लोग हताहत हुए है, यह अभी स्पष्ट नहीं है.
  • राहत एवं बचार्व कर्मी मौके पर पहुंच रहे हैं.
  • समाचार पोर्टल ‘द पेपर’ के अनुसार, गुआनझो बाईयुन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक कर्मचारी ने बताया कि हांगकांग के ‘साऊथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने खबर दी कि कुनमिंग से गुआनझो जा रहा विमान एमयू5735 अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा.
  • विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:11 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 10:41 बजे) पर कुनमिंग से उड़ान भरी थी और इसे दोपहर 3:05 बजे गुआनझो (Guangzhou) पहुंचना था.
  • अब बाईयुन हवाई अड्डे के ऐप पर इसे लापता बताया जा रहा है.
  • ‘चाइना ईस्टर्न’, चीन की तीन प्रमुख विमानन कंपनियों में से एक है.
  • Wuzhou सिटी में विमान का राडार से संपर्क कट गया
  • ऑनलाइन वेदर डाटा के मुताबिक, जिस वक्त विमान क्रैश हुआ, उस वक्त Wuzhou के आसमान में बादल छाये थे, लेकिन दृश्यता में कोई कमी नहीं थी.
  • भारतीय समयानुसार 11:50 बजे यह विमान 29,100 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था.
  • फ्लाईट ट्रैकिंग सर्विस फ्लाईरडार 24 से मिले डाटा के मुताबिक, 135 सेकेंड बाद विमान 9,075 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था.
  • अंतिम बार जब विमान को ट्रैक किया गया, उस वक्त यह महज 3,225 फीट की ऊंचाई पर था. इसके करीब 20 सेकेंड बाद विमान की रफ्तार 376 नॉट प्रति घंटा थी.
  • भारतीय समयानुसार 11:52 बजे विमान की ट्रैकिंग बंद हो गयी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here