नई दिल्ली: पीएचडी पाठ्यक्रमों मे एडमिशन के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia) 1 अप्रैल से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करेगी. एक अधिसूचना में, केंद्रीय विश्वविद्यालय ने कहा कि योग्य उम्मीदवार 1 से 30 अप्रैल के बीच पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
जामिया की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एडमिशन शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. बता दें कि फिलहाल यूनिवर्सिटी ने यह क्लियर नहीं किया है कि वह ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी टेस्ट (CUET Exam 2022) को अपनाएगी या नहीं.
यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संस्थान जल्द ही इस बारे में किसी नतीजे पर पहुंचेगा. सीयूईटी टेस्ट (CUET) के जरिये एडमिशन पर फैसला लेने के लिए यूनिवर्सिटी ने समिति बनाई है और यह समिति जल्द ही निर्णय लेगी.