Noida Shrikant Tyagi Live Update: नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी करने के बाद सुर्खियों में आए गालीबाज श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नोएडा पुलिस ने ये गिरफ्तारी मेरठ से की है. यूपी के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मेरठ से गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वह चार दिन से फरार चल रहा था. श्रीकांत त्यागी के साथ तीन अन्य लोग भी गिरफ्तार हुए हैं. त्यागी की तलाश में चार राज्यों की पुलिस जुटी हुई थी. नोएडा पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था. श्रीकांत त्यागी के लिए एसटीएफ की टीमों को भी लगाया गया थी. उसकी तलाश में पुलिस और एसटीएफ की 18 टीमें संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही थी.
इससे पहले कल शाम को एक फोन नंबर की जानकारी पुलिस के हाथ लगी थी जिस पर त्यागी ने अंतिम बार बात की थी. कल शाम को त्यागी ने अपनी पत्नी को कॉल किया था, जहां उसकी लोकेशन सहारनपुर दर्ज की गई थी