Malaika Arora Bold look: मलाइका अरोड़ा अपनी हॉटनेस के लिए जानी जाती हैं, वो बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और फिट एक्ट्रेस में से एक है. क्वीन मलाइका अरोड़ा जहां जाती हैं, छा जाती हैं. क्या करें एक्ट्रेस का रुतबा ही ऐसा है. मलाइका इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इसके अलावा उनका फैशन सेंस भी कमाल का है. 48 साल की इस एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में फैंस हैं और मलाइका भी अपने फैंस को नाराज नहीं करतीं. ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस का एक जबरदस्त लुक वायरल हो रहा है जिसमें वो कमाल के लग रही हैं और एक बार फिर मलाइका अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया में छाई हुई हैं. दरअसल मलाइका अरोड़ा हाल ही में एक गाउन में नजर आईं और उन्हें जितने भी लोगों ने देखा वो खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए
हाल ही में मलाइका अरोड़ा मुंबई के एक फैशन इवेंट में रैंप वॉक करती नजर आईं. इवेंट में मलाइका ने ब्लैक कलर की सी थ्रू ड्रेस कैरी की हुई थी. स्टाइलिश ड्रेस में मलाइका अपने स्टाइल से इवेंट की शान बन गईं. हाई हील्स में उन्हें रैंप पर वॉक करता देख कोई भी उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा था. न्यूड लिप्स और स्मोकी आईज के साथ उन्होंने अपना मेकअप किया हुआ था. मलाइका ने स्टेटमेंट पेंडेंट और स्ट्रैपी हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया. इस लुक में मलाइका कई वीडियोज भी सामने आए हैं.
बता दें कि ‘इंडियन कॉउचर वीक’ के चौथे दिन मलाइका अरोड़ा फैशन डिजाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना के लिए रैम्प पर उतरीं. एक्ट्रेस ने खूबसूरत ब्लैक आउटफिट में रैम्प पर अपना जादू चलाया है. थाई हाई स्लिट ब्लैक बॉडी-हगिंग गाउन में वह एकदम क्वीन लगीं. फैशन से सामने आई माइलका की दिलकश और सिजलिंग तस्वीरें एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छा गई हैंं. हर कई उनके ग्लैम लुक की तारीफें कर रहा है. जिस तरह से 48 साल की अदाकारा ने रैम्प वॉक पर अपने हुश्न का जलवा बिखेरा है, वह काबिले तारीफ है