बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने फैशन स्टाइल से सबको इम्प्रेस कर देती है. मलाइका स्टाइलिश आउटफिट में हर बार इंटरनेट का पारा बढ़ा देती है. वेस्टर्न हो या एथनिक ड्रेस, हर आउटफिट को एक्ट्रेस काफी कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती है. इस बार वो रेड ड्रेस में लोगों की धड़कनें बढ़ा रही है. उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके बगल में खड़े शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे.
मलाइका अरोड़ा का वीडियो
मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. instantbollywood ने एक इवेंट का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो रेड गाउन में स्टनिंग लग रही है और वो स्टेज पर नजर आ रही है. उनके साथ एक शख्स नजर आ रहा है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया. ये इंसान मलाइका के साथ पोज दे रहा है और ऐसा दिखाया कि उन्होंने एक्ट्रेस के कमर में हाथ डाला हो, लेकिन ऐसा नहीं है.
यूजर्स ने उस शख्स की तारीफ की
वीडियो में आप देख सकते है कि उस इंसान ने मलाइका अरोड़ा को टच भी नहीं किया. उस शख्स को ऐसा करता देख यूजर्स उनसकी खूब तारीफ कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सही में ये तो जेंटलमैन है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये शख्स कौन है. एक यूजर ने लिखा, काश सब आपकी तरह जेंटलमैन होते.
मलाइका अरोड़ा औऱ अर्जुन कपूर
मलाइका अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ एक फैशन शो में नजर आई थी. इस दौरान अर्जुन को रैंपवॉक करते देख एक्ट्रेस ने उन्हें भरपूर चियर किया था. अर्जुन से एक्ट्रेस की नजरें हट ही नहीं रही थी. इसी शो में एक्ट्रेस ने भी स्टाइलिश ड्रेस में रैंपवॉक किया था. ब्लैक बॉडी-हगिंग गाउन में एक हाई स्लिट और एक प्लंजिंग नेकलाइन में वो काफी स्टनिंग लगी थी.
इंडियाज बेस्ट डांसर में मलाइका
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है. लवबर्ड्स एक-दूसरे से काफी प्यार करते है और साथ में दिखते है. पिछले दिन एक्टर एक विलेन रिटर्न्स में नजर आए थे. वहीं, एक्ट्रेस आखिरी बार डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में नजर आई थी.