नई दिल्ली : सपा नेता मोहसिन अंसारी को पुलिस ने लीची की एक तस्वीर शेयर करने पर गिरफतार कर लिया है। दरअसल पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस पोस्ट के जारिए एक विशेष धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
मोहसिन पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर लीची को आधा काटकर उसके बीज को कथित तौर से शिवलिंग के रूप में प्रदर्शित किया और पुछा कि लीची के अंदर क्या है इसकी जांच होनी चाहिए। यह पूरा मामला ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर स्थित वजूखाने के कुंए को शिवलिंग बताया जा रहा है। इस जानकारी के साथ ही मामले के तहत मुकदमा दर्ज करने वाले हिन्दू पक्ष के लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष अपनी चिंता प्रकट करते हुए इसे एक बेबुनियाद दावा बता रहा है।