कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. शशि थरूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोकसभा में NCP सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. शशि थरूर और सुप्रिया सुले (Shashi Tharoor Supriya Sule Viral Video) के बीच बातचीत के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला भाषण दे रहे थे. ठीक उनके पीछे थरूर और सुले बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो क्लिप के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मीम्स बनाना शुरू कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि वह एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद नीति संबंधी एक प्रश्न के बारे में चर्चा कर रहे थे. दरअसल, यह वीडियो लोकसभा में गत मंगलवार को नियम 193 के तहत यूक्रेन की स्थिति पर हुई चर्चा के समय का है
इस वीडियो को लेकर थरूर ने ट्वीट किया, ‘जो लोग लोकसभा में मेरे और सुप्रिया सुले के बीच की संक्षिप्त बातचीत पर मजे ले रहे हैं, उनके लिए यह बताना चाहता हूं कि वह मुझसे नीति से संबंधित एक सवाल पूछ रही थीं, क्योंकि वह अगली वक्ता थीं. वह (सुप्रिया) धीरे-धीरे बोल रही थीं ताकि फारूक साहब (उस वक्त के वक्ता) को परेशानी नहीं हो. मैं उन्हें (सुप्रिया) को सुनने के लिए झुक गया था.’
बता दें कि इससे पहले थरूर ने भी यूक्रेन की स्थिति पर सदन में अपना पक्ष रखा था और यूक्रेन को समय पर भेजी गयी मानवीय सहायता के लिए भी मोदी सरकार की तारीफ भी की थी.