बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC ने हेड मास्टर पदों पर भर्ती (BPSC Head Master Recruitment 2022) निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवारों से आयोग की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आवेदन मंगाए गए हैं. उम्मीदवार ध्यान दें की भर्ती (BPSC Head Master Bharti 2022) के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक आ गई है, ऐसे में जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 28 मार्च 2022 तक पदों के लिए आवेदन कर लें. इससे पहले पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हुई थी.
हेडमास्टर के कुल 6421 रिक्त पदों पर भर्ती (BPSC Head Master Recruitment 2022) के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. जिनके लिए 50 फ़ीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास B.Ed/B.A.Ed./B.Sc. Ed की डिग्री भी होनी चाहिए.
BPSC Head Master Bharti 2022 Salary: वेतन
उपरोक्त पदों पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को ₹35000 प्रति माह सैलरी दी जाएगी.
BPSC Head Master Recruitment 2022 Age Limit: आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 31 से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
BPSC Head Master Bharti 2022: चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. बताते चलें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी.