Jio, Airtel और VI के रिचार्ज जल्द होंगे महंगे, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

0
217

Jio Airtel and VI: भारत में जल्द ही रिचार्ज प्लान्स महंगे हो सकते हैं. सभी लीडिंग नेटवर्क प्रोवाइडर्स ने अपने रिचार्ज प्लान्स के कीमतों में 20-25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी करने की बात कही है. अगर ऐसा होता है तो आम जनता की जेब पर इसका कैसा असर पड़ेगा वो तो आने वाले समय में पता चलेगा . अगर टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान्स को 25 प्रतिशत तक भी महंगा करती है तो 300 वाले रिचार्ज की कीमत बढ़कर 375 रुपये हो जाएगी. इसी तरह 500 का रिचार्ज 625 रुपये और 1,000 रुपये वाला रिचार्ज 1,250 का हो जाएगा

कब तक बढ़ सकती है कीमत

सभी टेलीकॉम कंपनियों ने 2021-2022 के बीच अपने रिचार्ज की कीमतों में इजाफा किया था और अब 2022-2023 में अपने टैरिफ प्लान में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो अगर कंपनियां अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाती है तो 2022-2023 में टेलिकॉम कंपनियों की इनकम में 20-25 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है.

6 महीने पहले भी बढ़ी थी कीमतें

Jio, Airtel और VI जैसी लीडिंग टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2021 में भी अपने रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोत्तरी की थी. उस समय सभी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स में 20 से लेकर 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की थी. अगर जून के महीने में रिचार्ज के दाम बढाए जाते हैं तो यह 6 महीने के अंदर ही दूसरी बढ़ोत्तरी होगी.

क्यों बढ़ रही है कीमतें

सभी टेलीकॉम कपनियां अपनी सर्विस क्वालिटी को खराब होने से बचाने के लिए अपने कीमतों में इजाफा कर रही है. अगर कीमतें नहीं बढ़ाई जाएंगी तो टेलिकॉम कंपनियों के लिए नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में निवेश करना पॉसिबल नहीं होगा और कंपनियों की सर्विस क्वालिटी पे असर पड़ता दिख सकता है. साल 2021-2022 में प्रति यूजर 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई थी और वहीं साल 2022-2023 में 15-20 प्रतिशत तक की बढ़त हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here