रूस और यूक्रेन के बीच जारी महायुद्ध का आज 28वां दिन है. दोनों देश अपनी-अपनी जिद पर अड़े हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के सख्त तेवर को देखकर कहा कि उनसे बात करना मुश्किल है. तो वहीं रूस ने कहा है कि अगर यदि हमारे अस्तित्व पर खतरा मंडराया तो हम परमाणु हथियार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मंगलवार को इस महायुद्ध के 27वें दिन रूस ने यूक्रेन के शहर मारियूपोल पर दो सुपर शक्तिशाली बम गिराए गए थे. इसके बाद यूक्रेन ने कहा कि मारियूपोल पूरी तरह से तबाह हो गया है. रूस ने दावा किया है कि उसने मारियूपोल पर कब्जा कर लिया है
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस तबाही चाहता है और रूसी बमबारी की वजह से मारियुपोल शहर में अब कुछ भी नहीं बचा है. जेलेंस्की ने रूस से अपील की है कि वह ह्यूमन कोरिडोर से मारियुपोल से एक लाख लोगों को बाहर निकलने की इजाजत दे. जेलेंस्की ने कहा कि यहां फंसे हुए लोग अब शहर को छोड़कर जाना चाहते हैं
रूस परमाणु हथियारों का कर सकता है इस्तेमाल
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मंगलवार को एक इंटरव्यू के दौरान न्यूज एजेंसी सीएनएन को बताया कि रूस केवल तभी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा जब उसके अस्तित्व को खतरा हो. रूस के यूक्रेन में हमले के लगभग चार सप्ताह बाद ऐसे समय में क्रेमलिन से यह टिप्पणी आई है, जब पश्चिमी देश इस पर पर चिंता जता रहे हैं कि रूस इस संघर्ष को परमाणु युद्ध में बदल सकता है
जानिए युद्ध से जुड़ीं पल-पल की खबरें….
यूक्रेन में रूस की सेनाएं अब आम नागरिकों पर हमले कर रही हैं. इससे विनाशकारी युद्ध का माहौल दिख रहा है.
यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद कनाडा की आर्कटिक सुरक्षा बढ़ाई गई.
जंग के बीच रूस बोला- अस्तित्व का खतरा हुआ तो सिर्फ परमाणु हथियार इस्तेमाल करेंगे.
कनाडा अब अपने “नाटो का उत्तरी किनारा” को मजबूत करने और उसे बचाने की कोशिश कर रहा है.
अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि हाल के दिनों में अमेरिका ने रूस को किसी भी चीनी हथियार शिपमेंट देने का कोई सबूत नहीं देखा है.
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने व्हाइट हाउस में एक ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा, “लेकिन निश्चित रूप से, हम इस पर करीब से नजर रख रहे हैं.”
मंगलवार को रूस ने मारियुपोल को चारों तरफ से घेर लिया है. रूस ने पूरे शहर पर कब्जे की बात कही है.
कीव पर रूस लगातार बमबारी कर रहा है.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने रूस से फिर “अजेय” युद्ध को समाप्त करने की अपील की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ब्रसेल्स में NATO के इमरजेंसी समिट में शामिल होंगे और इस समिट से रूस पर नए प्रतिबंधों का ऐलान करेंगे.
जर्मन चांसलर ने यूक्रेन पर हमले के खिलाफ रूसी ऊर्जा आपूर्ति के बहिष्कार का विरोध किया है.